Full funny jokes at Time watch time..
कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी
मैंने पूछ लिया :" तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे..."
उसने जवाब दिया, " पढ़ती तो मैं थी, तू तो मुर्गा बनता था"
#फीलिंग-घनघोर-बेइज़्ज़ती😂
साला क्या समय चल रहा है …..
खाते है तो पचता नहीं..
कमाते है तो बचता नहीं ..
ऐसा लगता है कि…
बटुऐ में नाथुराम गोडसे बैठा है
गाँधी जी को
रहने ही नहीं देता है।
😁😅😂
बीबी के बाप को ससुर कहते हैं,
तो गर्ल-फ्रेंड के बाप को क्या कहेंगे ???
?
?
?
?
शादी के लिए हाँ कर दी तो “ससुर”,
नहीं तो “असुर”😀😀😀😀😀
बेचारा आदमी :जब सर के बाल न आये तो दवाई ढूँढता है..😊
जब आ जाते है तो नाई ढूँढता है..😒
जब सफ़ेद हो जाते है तो डाई ढूँढता है...😂
और जब काले रहते हैं तो लुगाई ढूँढता है...!!😝😝😝😝😝😝😝😝😝
कस्टमर केयर वाली छोरी-
मैं आपकी क्या सेवा कर सकती हूँ
.
.
.
राजस्थानी - माथो दबा दे 😜
😆😆😆😆😆😆😆
रावण को कोर्ट में लाया गया और कहा :- गीता पर
हाथ रखो ।
रावण बोला :- साला सीता पे हाथ रखा तो इतना मैटर हुआ, अब गीता पे.......
सॉरी बॉस I am not interested😝😝😝
😀😜😂
ग़रीब लड़का:- क्या कीमत है तेरी मुहब्बत कि
लड़की:- मुस्कुराकर बोली
iphone 7 😳😳😳
ग़रीब लड़का:- जा बहन अल्लाह तेरा घर आबाद करे हम खुद Nokia 1208 कि बैटरी मे कागज़ फंसा कर गुजारा कर रहें हैं😁😞😞😞
पोता: दादी आपने कौन-कौन से
देश घूमे हैं ??
दादी: अपना पूरा हिंदुस्तान,
पाकिस्तान, अफगानिस्तान ,
उज़ेबिस्तान....
पोता: अब कौन सा घूमोगी….
पीछे से छोटा पोता बोला......
कब्रिस्तान...
दे चप्पल दे चप्पल कमर लाल करदी..
😮😟😂😅😍😘😀😂😂😂😂
बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.😕
.
पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?
.😏😏😏
.
बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?
😂😁😝😝😜💪
Www.chaltechalo.com
Comments
Post a Comment